Sunday, October 30, 2005

दीपावली

दीपावली के अवसर पर, प्रस्तुत है जलते दियों की यह कतार. हिंदी चिट्ठा जगत के सभी चिट्ठा लिखने वाले और पढ़ने वालों को शुभकामनाँए.
सुनील

Saturday, October 22, 2005

कत्थक नृत्य

जितेंद्र ने इतने प्यार से नयौता दिया तो मना कैसे करता ?

प्रस्तुत हैं दो तस्वीरें इस भारत यात्रा से. दोनो तस्वीरें पंडित बिरजु महाराज के कत्थक नृत्य समारोह में खींची. ६८ वर्षीय गुरु जी जब नाचते हैं तब उनके शरीर में जवानी की लचक आ जाती है. लखनऊ के कालका बिंदादीन घराने के गुरु जी को २८ वर्ष की आयु में ही भारतीय संगीत नाटक अकेडमी का पुरस्कार मिला था. दोनो तस्वीरें मुझे कम्पोज़िशन की दृष्टि से अच्छी लगीं.