चलिये हम आपको ले चलते है, चित्रमय भारत यात्रा पर.और हाँ आप भी इसमे भाग ले सकते है,भारत सम्बंधित चित्र भेजकर. तो देर किस बात की है, हो जाइये शुरु आप भी.और देखिये ये साइट रोज़ाना
दिल्ली में आई एन ए मार्किट के सामने, सफ़दरजंग अस्पताल और आल इंडिया इस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसिस के करीब है "दिल्ली हाट" जहाँ देश भर के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने आते रहते हैं. यहाँ के रँग देख कर फोटों खींचे बिना रहा नहीं जाता. आज प्रस्तुत हैं इन्हीं रँगों की एक झलक.