चलिये हम आपको ले चलते है, चित्रमय भारत यात्रा पर.और हाँ आप भी इसमे भाग ले सकते है,भारत सम्बंधित चित्र भेजकर. तो देर किस बात की है, हो जाइये शुरु आप भी.और देखिये ये साइट रोज़ाना
Wednesday, April 26, 2006
दिल्ली हाट के रँग
दिल्ली में आई एन ए मार्किट के सामने, सफ़दरजंग अस्पताल और आल इंडिया इस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसिस के करीब है "दिल्ली हाट" जहाँ देश भर के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने आते रहते हैं. यहाँ के रँग देख कर फोटों खींचे बिना रहा नहीं जाता. आज प्रस्तुत हैं इन्हीं रँगों की एक झलक.
मज़े की बात ये है दिल्ली हाट में ऐसी ऐसी चीज़ें दिखाई पड़ती हैं जो कि बाकी जगहों पर मिलना असम्भव सा है। मैं एक बार गया था और चीज़ों की विविधता से प्रभावित हुआ था। क्यों नहीं बाकी शहरों में भी ऐसा कुछ हो ताकि लोगों को और भी चीज़ों के बारे में पता चल सके और कूपमण्डूकता से बाहर निकलें।
5 comments:
मुझे आपके चित्र अच्छे लगे तथा मैने इन्हे SAVE भी कर लिया है।
बहुत सुन्दर हैं
बहुत अच्छे चित्र हैं.
मज़े की बात ये है दिल्ली हाट में ऐसी ऐसी चीज़ें दिखाई पड़ती हैं जो कि बाकी जगहों पर मिलना असम्भव सा है। मैं एक बार गया था और चीज़ों की विविधता से प्रभावित हुआ था। क्यों नहीं बाकी शहरों में भी ऐसा कुछ हो ताकि लोगों को और भी चीज़ों के बारे में पता चल सके और कूपमण्डूकता से बाहर निकलें।
भाग लेना चाहता हूँ, कैसे? :)
Post a Comment