चलिये हम आपको ले चलते है, चित्रमय भारत यात्रा पर.और हाँ आप भी इसमे भाग ले सकते है,भारत सम्बंधित चित्र भेजकर. तो देर किस बात की है, हो जाइये शुरु आप भी.और देखिये ये साइट रोज़ाना
Sunday, November 27, 2005
अक्षरधाम मन्दिर : नयी दिल्ली
यह है अक्षरधाम मन्दिर का एक चित्र। यह मन्दिर वास्तुकला का एक अदभुत नमूना है। यह स्वामी नारायण सम्प्रदाय के अनुयायियों द्वारा बनाया गया है। ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ देखिये।
मन्दिर के अन्य चित्रों को देखने के लिये यहाँ क्लिक करिये।
जी हां यह एक भव्य मंदिर है, जिसकी लागत २०० करोड से ज्यादा है. जिस देश मे किसान कर्ज की अधिकता से आतम्हत्या कर रहे हो,चन्द पैसो के लिये मां अपनी कोख किराये पर दे रही हो, जिस दिल्ली मे हजारो लोग फुटपाथ पर सो रहे हो, एक पाषाण प्रतिमा के लिये २०० करोड का मंदिर है. ये आस्था या भक्ति का प्रतिक नही विलासीता का प्रतिक है, फिजुलखर्ची का प्रतिक है. भगवान तो ऐसे मंदिर मे बजनेवाली पहली घंटी पर ही भाग खडे होते है.
4 comments:
बढ़िया है फोटो! गजनट.
इस भव्य मन्दिर का साइबर-दर्शन कर हम भी धन्य हुए | जय हो "भारत यात्रा" की !
जी हां यह एक भव्य मंदिर है, जिसकी लागत २०० करोड से ज्यादा है.
जिस देश मे किसान कर्ज की अधिकता से आतम्हत्या कर रहे हो,चन्द पैसो के लिये मां अपनी कोख किराये पर दे रही हो, जिस दिल्ली मे हजारो लोग फुटपाथ पर सो रहे हो, एक पाषाण प्रतिमा के लिये २०० करोड का मंदिर है.
ये आस्था या भक्ति का प्रतिक नही विलासीता का प्रतिक है, फिजुलखर्ची का प्रतिक है.
भगवान तो ऐसे मंदिर मे बजनेवाली पहली घंटी पर ही भाग खडे होते है.
तस्वीए आपने खीची है? एकदम बडिया है
Post a Comment