Sunday, November 27, 2005

अक्षरधाम मन्दिर : नयी दिल्ली

यह है अक्षरधाम मन्दिर का एक चित्र। यह मन्दिर वास्तुकला का एक अदभुत नमूना है। यह स्वामी नारायण सम्प्रदाय के अनुयायियों द्वारा बनाया गया है। ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ देखिये।



मन्दिर के अन्य चित्रों को देखने के लिये यहाँ क्लिक करिये।

4 comments:

अनूप शुक्ल said...

बढ़िया है फोटो! गजनट.

अनुनाद सिंह said...

इस भव्य मन्दिर का साइबर-दर्शन कर हम भी धन्य हुए | जय हो "भारत यात्रा" की !

Anonymous said...

जी हां यह एक भव्य मंदिर है, जिसकी लागत २०० करोड से ज्यादा है.
जिस देश मे किसान कर्ज की अधिकता से आतम्हत्या कर रहे हो,चन्द पैसो के लिये मां अपनी कोख किराये पर दे रही हो, जिस दिल्ली मे हजारो लोग फुटपाथ पर सो रहे हो, एक पाषाण प्रतिमा के लिये २०० करोड का मंदिर है.
ये आस्था या भक्ति का प्रतिक नही विलासीता का प्रतिक है, फिजुलखर्ची का प्रतिक है.
भगवान तो ऐसे मंदिर मे बजनेवाली पहली घंटी पर ही भाग खडे होते है.

Aditya said...

तस्वीए आपने खीची है? एकदम बडिया है