बैंगलौर पैलेस, इस महल को आपने फिल्मों मे अक्सर देखा होगा। फिल्म शालीमार मे इसी महल मे शूटिंग हुई थी, अक्सर यहाँ शूटिंग चलती रहती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चलिये हम आपको ले चलते है, चित्रमय भारत यात्रा पर.और हाँ आप भी इसमे भाग ले सकते है,भारत सम्बंधित चित्र भेजकर. तो देर किस बात की है, हो जाइये शुरु आप भी.और देखिये ये साइट रोज़ाना
3 comments:
सुन्दर चित्र है
क्या यह महल बँगलौर में है? किसी ने इसके बारे में तो बताया ही नहीं. जब अगली बार जाने का मौका मिलेगा तब देखने की कोशिश करुँगा.तस्वीर बहुत सुंदर है.
जी हाँ सुनील भाई, यह महल शहर के बीचोबीच है। यह एक बहुत ही प्राइम प्रोपर्टी है। भारत सरकार ने मैसूर के महाराजा से इस महल को लेने के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन नही ले सके।
चित्र मे महल का सिर्फ़ आधा हिस्सा ही है, फोटो खींचने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। पूरा महल (अन्दर और बाहर)बहुत ही सुन्दर है। रखरखाव मे थोड़ी कोताही थी, लेकिन आजकल उस पर भी नकेल कस दी गयी है।
Post a Comment